आजम खान को AIMIM ने प्रदेश अध्यक्ष का पद किया ऑफर| Azam In AIMIM | Azam Khan|Owasi Party|UP Politics

2022-04-13 443

#AzamKhan #AIMIM #OwasiParty
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें चुनाव के बाद भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की हार फिर शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई है। दूसरी तरफ आजम खान के एआईएमआईएम (AIMIM) में शामिल होने के अटकलें लगाए जा रहे हैं। आजम खान के मीडिया प्रभारी ने भी इसी बीच अखिलेश यादव पर कुछ आरोप लगा है। उनका कहना है कि ढाई साल से जेल में बंद आजम खान के लिए अखिलेश यादव ने आवाज नहीं उठाई है।

Videos similaires